तेरी लज्ज़ा खुद तेरा श्रंगार बनाती है, teri Lajja khud tera Shringar banati hai
तेरी लज्ज़ा खुद तेरा श्रंगार बनाती है
सोलह श्रंगारो को वीरान बनाती है।
हया की ओड़नी जो डाली है तन पर
हजारों दीवानों को तेरा क़ायल बनाती है।।
सूरज की पहली किरण दमकती तेरे माँथे पर
चमकती सी कुमकुम को बदरंग बनाती हैं।
तेरी झुकती पलके ढलती साॅझ बनाती है
हजारों ऑखो के काजल को ख़ाक बनाती है।।
हवा के झोकें उड़ाती है जब तेरी चुनरियाॅ को
तेरी बढती हया तेरे गाॅलो को लाल बनाती है।
शरमाती ऑखों को छुपाती तेरी जुल्फ़ो के घेरे
फ़ूलो के लटकते गजरो को बेकार बनाती है।।
बारिश की बूँदें निखरती है जब तेरे तन पर
तेरी महकशी लाखों शबाव को राख बनाती है।
शर्म को बिखेरती तेरी खिलखिलाहट की झंकार
ज़माने की सारी महफिल को सुनसान बनाती है।।
{Kuldeep singh negi Poetry}
वैधानिकचेतावनी। इस कविता का किसी भी रूप में ऑडियो,वीडियो , किसी भी रूप में व्यावसायिक उपयोग हेतु लेखक की अनुमति अनिवार्य है। ये लेखक की मौलिक रचना है। इसे किसी भी रूप में इसका किसी भी प्रकार audio,video,print etc माध्यम से या इसके किसी भी भाग को तोड़ मरोड़कर प्रकाशित करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
All right reserved.No part of this content may not copied,reproduce,adapted . In any way print electronic audio video etc medium
Under copyright act 1957.
सुंदर अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंबहुत सुंदर
जवाब देंहटाएं