मुझे छोड़कर जाने वाली,mujha chor kar janne wali
we gives a total deep poetry shyari in our content. just express of feeling. whatever happen in life. deep poetry­ari express all aspect of life.some time we happy, some time we sad. thus all expression of life can explore our deep poetry. total deep poetry shyari purpose to convey all beauty of thought. total deep poetry shyar
मुझे छोड़कर जाने वाली
दिल तोड़कर जाने वाली।
तेरे ओझल होने से मन खाली
मुड़कर कभी पीछे देखो ना ज़रा।।
तेरे इंतज़ार में गुज़रे हर लम्हे
ज़िन्दगी के रंगों के धागे उतरते गये।
बचा था बस बदनसीबी का काला रंग
तेरी परछाँईयों के सायों में गुज़रने लगे।।
मेरी वफ़ाओ संग खेलने वाली
लम्हो में अपना रंग बदलने वाली।
नज़रअंदाज़ किया तेरी बदमाँशियो के किस्से
वो ही मेरे खून के टपकते आँसू बने।।
दुश्वारियो में मुझे छोड़ने वाली
मेरे मातम की कहानी बनाने वाली।
तुझ पर एतबार से ही ख़ाक हुये सब सपने
पूरी उम्र ज़िन्दगी वीरान सा होने लगे।।
मोत की शेज सुलादेगी मुझे एकदिन
उम्र भर तेरा ही इंतज़ार करते करते ।
मेरी सुलगती चिताओं को देखते देखते
राख बनती तक़दीर को देखना ज़रा ।।
पर तू किसी फुरसत के लम्हो में
रूह तक अहसास करना ज़रा ।
करता था तुझसे कोई जो इश्क
वो भी एक इन्सान था ज़रा।।।।
विशेष संदर्भ- छोड़कर, तोड़कर, बदमाँशियो, इत्यादि अल्फ़ाजो का प्रयोग केवल उनको/उसको किया गया है। जिन्होंने जिन्दगी मे प्रेम के फ़लसफ़े को नहीं समझा।जो मोक़ापरस्ती के साथ अपने रिश्ते लिवासों की तरह बदलते गये। हक़ीकत में आज़ प्रेम की पराकाष्ठा तक पहुॅचने वाले हज़ारो में चंद लोग ही मिलेगें दोस्तों। यह कविता उन मासूम दिलों से निकलती कचोटती टींस की अभिव्यक्ति है, जिनके यक़ीन की दीवारों को धोखे के खंजरो से तोड़ा है दोस्तों। खासकर यह कविता सुशान्त सिंह राजपूत के साथ जो भी हुआ। उनके काफी नज़दीक तक पहुँचती है।
वैधानिकचेतावनी। इस कविता का किसी भी रूप में ऑडियो,वीडियो , किसी भी रूप में व्यावसायिक उपयोग हेतु लेखक की अनुमति अनिवार्य है। under copyright act
KULDEEP singh negi confidential
ये लेखक की अपनी मौलिक रचना है। इसे किसी भी रूप में इसका किसी भी प्रकार audio,video,print etc माध्यम से या इसके किसी भी भाग को तोड़ मरोड़कर प्रकाशित करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
All right reserved.No part of this content may not copied,reproduce,adapted . In any way print electronic audio video etc medium
Under copyright act
Heart touching lines
जवाब देंहटाएंVery good lines 👍
जवाब देंहटाएंOutstanding line sir ji
जवाब देंहटाएंबहुत ही बड़िय लिखा है आपने दिल को छू लेने वाली
जवाब देंहटाएं👌👍👍
जवाब देंहटाएंबहुत खूबसूरत कुलदीप भाई
जवाब देंहटाएं