काॅश तुझे भूल पाता मैं kaash tujhe bhool pata mein
we gives a total deep poetry shyari in our content. just express of feeling. whatever happen in life. deep poetry­ari express all aspect of life.some time we happy, some time we sad. thus all expression of life can explore our deep poetry. total deep poetry shyari purpose to convey all beauty of thought. total deep poetry shyari
काॅश तुझे भूल पाता मैं
दिल के कोने से निकाल पाता मैं।
तेरे अक्स की परछाई
कैद है मेरी आँखों में
काॅश इसे आजाद कर पाता मैं ।
दूर तेरे मुझसे जाने की
चुभती है टीस मेरे दिल मे
जो दर्द दिये तूने मुझको
काॅश इसे भर पाता मैं।
तेरे नाम की रुसवाई
महफिल बनी मेरे ख्वाबो की
ऑसू बहाता हूँ तेरे जाने से
काश ख्वाब बहा पाता मैं।
कसमे निभायी थी तूने साथ जीने की
रह गयी मेरे दिल में तेरी ही तनहाई
बहती है जेहन में तेरी रूह की खुशबू
काॅश इसे धुआँ बना उड़ा पाता मैं।
काॅश तुझे भूल पाता मैं
दिल के कोंने से निकाल पाता मैं।
(सच्चे प्रेम को न भुला पाने की बेवसी पर बयाँ करते जस्बात को गीत के माध्यम से व्यक्त करने की कोशिश)
Sundar
जवाब देंहटाएंI remind my girlsfriend by this poetry.very super
जवाब देंहटाएं