ख्वाहिश

ख्वाहिश थी खुशी की महफिल से।

वक्त यू बदला, लिपटी तनहाई मुझसे।

कब बने अपने पराये,मतलब निकलने से।

बची थी बस मेरी परछाई,जो बात करने से।

बचा न कोई मेरा अपना, जो दे काॅधा रोने पे।

लुट गये सब अरमान, चटके काॅच ख्वाबो के।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तमन्ना कुछ कर गुज़रने की,Tammna kuch kar Guzarne ki

बातो ही बातों-बातों में,Bato Hi Bato-Bato mein, By kuldeep singh negi shyari

फूलों का मौसम याद मे तेरी